सुनहरे रंग में जब डूबी हो जिंदगी,
तो हर शख्स अपना सा लगता है |
छा जाए जब काले बादल उस पर,
तो हर अपना पराया सा लगता है |
शायद भूल जाते है लोग अक्सर,
गुलाब के फूल पर काँटा भी लगता है |
- प्रेरणा राठी
Kora Kagaz means a blank page, and a blank page can be used by anyone to express their emotions, feeling, and experiences in whichever form they would like to. So, here are some poetries which is also a form of expressing emotions, feelings and experiences, to which people can relate in different ways at different points of time. I hope my poetries would be relatable to people reading them.
सुनहरे रंग में जब डूबी हो जिंदगी,
तो हर शख्स अपना सा लगता है |
छा जाए जब काले बादल उस पर,
तो हर अपना पराया सा लगता है |
शायद भूल जाते है लोग अक्सर,
गुलाब के फूल पर काँटा भी लगता है |
- प्रेरणा राठी
उसके बटुए में, और मेरी किताबों में, आज भी तस्वीर किसी और की मिलती हैं, कहने को तो हम जीवन साथी है, पर इश्क़ में तक़दीरें सबकी कहाँ बनती हैं | ...