Friday, June 18, 2021

कैसे हो तुम

 बात करने का मन तो करता है तुमसे,

लेकिन हिम्मत नहीं होती | 

तुम पूछोगे कि, "कैसे हो तुम"?

हर दर्द की सुबह नहीं होती | 

तुम्हारे इस सवाल से,

हमारे अंदर तूफ़ान आ जाता है,

क्या कहे, क्या ना कहे,

दिल कुछ समझ नहीं पाता है | 

तुम्हे अपना हाल समझाए कैसे,

एक बार ये ख्याल आता है | 

"हम ठीक है", कह कर 

हमारे होंठो से मुस्कुराहट का,

साया भी चला जाता है | 

ये सवाल हम तुमसे, 

पूछने से भी डरते है,

ना जाने क्या - क्या कहोगे तुम,

इस ख्याल से ही सहम जाते है | 

पर फिर तुम्हारे चेहरे से भी,

खुशी का नाम चला जाता है,

"हम ठीक है", कह कर,

तुम्हारा धयान कही और चला जाता है | 

इस सवाल को छोड़कर,

फिर हम आगे बढ़ जाते है,

तूफ़ान को रहने के लिए,

घर हम ही दे जाते है | 


                          - प्रेरणा राठी  

उसके बटुए में, और मेरी किताबों में, आज भी तस्वीर किसी और की मिलती हैं, कहने को तो हम जीवन साथी है, पर इश्क़ में तक़दीरें सबकी कहाँ बनती हैं | ...