Thursday, November 30, 2023

The Devil's Dominance

Pink purple in the sky,

It's so high

Want to touch the stars 

Clouds are passing by.


Yellow is the sun,

It's so much fun

All drained out

Feels like an ocean.


Blue are the clouds,

It's so loud

Lightening and the thunderstorm 

Scared, they are proud.


Black are the birds,

Feels like a nerd

When's the time to fly

Being all shy.


Brown are the eyes,

It's so nice

They see what you make

Heart sinking in the lake.


Red is the heart,

It's so fast

Lost it's innocence 

The Devil's Dominance.


               - Prerana Rathi

Sunday, November 19, 2023

क्या नाम दू

तेरे बिना सब कुछ अधूरा सा लगता हैं ,

तू पास हो तो डर सा लगता हैं | 

कभी पढ़ लू तुझे आयत की तरह ,

दूसरे पल इस दुनिया की तरह भुला भी दू | 

कर लू इबादत तेरी उस खुदा की तरह ,

फिर नफरत की आग में तुझे जला भी दू | 

याद भी चुभती है तेरी सीने में किसी तीर की तरह ,

जख्मों पर अपने तेरी बेवफाई का मरहम ही लगा लू |

रिश्ता हमारा किनारे और समंदर की लहरों की तरह ,

छू कर तुझे फिर समंदर में जा मिलु | 

ना जाने ये रिश्ता है किस रिश्ते की तरह ,

इस रिश्ते को क्या नाम दू | 


                - प्रेरणा राठी 






उसके बटुए में, और मेरी किताबों में, आज भी तस्वीर किसी और की मिलती हैं, कहने को तो हम जीवन साथी है, पर इश्क़ में तक़दीरें सबकी कहाँ बनती हैं | ...