Wednesday, April 21, 2021

द्रौपदी

 यज्ञ से जन्मी, थी यज्ञसैनी मैं ,

पिता को चाहत थी पुत्र की ,

उस ईनाम के साथ खैरात में थी आई मैं | 

द्रुपद के घर थी जन्मी, द्रौपदी कहलाई मैं ,

पांडवो से विवाह किया, वेहशिया भी कहाई मैं | 

मित्रता मिली कृष्ण की, 

जिसने अर्जुन के दिखाए ख्वाब मुझे, 

कर्ण को भी ठुकरा दिया कहने पर जिसके मैंने | 

कुंती ने जबान दे दि , कहा बाँट लो मुझे ,

धर्म कि रक्षा के लिए चढ़ा दिया बलि मुझे | 

मेरा मुझ पर ही हक ना रहा, पति ने हक जताया था ,

जुए में दाँव पर लगा कर, मेरा गौरव मिट्टी में मिलाया था | 

बालों से घसिटी गई , हाँथ भी उठाया था ,

दुष्ट दुशासन से फिर वही हाँथ मेरे वस्त्र की ओर बढ़ाया था | 

अपना आँचल फाड़ कर कृष्ण के जखम पर लगाया था ,

उसी आँचल से फिर कृष्णा ने मेरा चीर बढ़ाया था | 

चींखी, चिलाई, इंसाफ के लिए गुहार लगाई ,

मगर पुरुषों की भरी सभा ने मुझ पर ही थी ऊँगली उठाई | 

पाँच पांडवो से सम्बंध रखने वाली स्त्री कहलाई ,

द्रौपदी, पांचाली, साम्रगी होकर भी मैं सिर्फ वेहशिया ही कहाई | 

पवित्र होकर भी अपवित्र समझी गई मैं ,

लालच पुरुषों का था, मगर तवाईफ़ समझी गई मैं 

क्रोध का ज्वाला भड़क उठा, था टुटा सबर मेरा ,

गांधारी ने जो न रोका होता, भरी सभा को श्राप मेरा के देता स्वाहा | 

खैरात में आऊ ,

द्रौपदी कहलाऊ ,

पांचाली बन जाऊ ,

पांडवों से विवाह रचाऊ ,

वेहशिया कहाऊ ,

दासी बन जाऊ ,

बेइज़्जत हो जाऊ ,

इज़्जत गवाऊ ,

चीर हरण सह जाऊ ,

सबर का घूँट पी जाऊ ,

और धर्म भी मैं ही बचाऊ | 

और आज भी कुछ लोग कहते है, महाभारत का युद्ध द्रौपदी ने कराया था ,

मैं तो सिर्फ जरिया थी, धर्म का डंका तो कृष्णा ने बजाया था | 

दुर्योधन का लालच था, युधिष्ठिर धर्मराज कहलाया था ,

कोरवो और पांडवों के बीच युद्ध का मोहरा मुझे कृष्णा ने बनाया था | 

मित्र ने ही मित्र का जीवन दाँव पर लगा दिया ,

कृष्णा ने मेरा बलिदान देकर धर्म स्थापित करा लिया | 

गीता का ज्ञान बाँट दिया युद्ध के मैदान में ,

धर्म भी सीखा दिया कौरवो के विध्वंस से | 

पर आज मेरा अस्तित्व क्या है ,

जो है वो कृष्णा है ,

गीता का ज्ञान अजर है ,

पर मेरा योगदान भी अमर है ,

आखिर द्रौपदी हूँ मैं ,

मुझ में ही महाभारत हैं | 


                                    - प्रेरणा राठी 





Saturday, April 10, 2021

उलझन - 2

 पल -पल बिखर रहा है दिल,

रूह भी तड़प रही है तिल -तिल | 

लगता है अंदर कुछ बचा ही नहीं,

पर ये जिस्म बेदर्द पिघलता ही नहीं| 

सांस हम ले नहीं पाते,

और जिंदगी हमे छोड़ती नहीं| 

दुनिया से हम जुड़ नहीं पाते,

और रिश्तो की डोरी छूटती नहीं| 


                      - प्रेरणा राठी         

उसके बटुए में, और मेरी किताबों में, आज भी तस्वीर किसी और की मिलती हैं, कहने को तो हम जीवन साथी है, पर इश्क़ में तक़दीरें सबकी कहाँ बनती हैं | ...