आज तुमसे हमारी पहली मुलाकात थी,
ना जाने उसमे क्या बात थी|
ना कोई रिश्ता था तुमसे हमारा,
और ना ही कोई पहचान थी|
फिर भी इस दिल ने कहा,
कि एक दफा तुमसे बात करू,
बस एक दफा तुमको जान लू |
पर हमको क्या पता था,
कि ये दिल तुमसे इस कदर जुड़ जाएगा,
खुलेगा बातों का ख़जाना और,
आँखों से दरीया बहता जाएगा|
जन्म -जन्म का तो पता नहीं,
मगर इस जन्म में हमारा साथ चलता जाएगा|
भले हि ना रहना तुम साथ हमारे,
मगर तुम्हारा अक्स मेरे साथ चलता जाएगा|
- प्रेरणा राठी
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteWaoooo❤️❤️❤️❤️
ReplyDeleteOnly few people can relate it❣️❣️
ReplyDeleteBeautifully interpreted 😍💕
ReplyDelete